इजराइल के हमले में लेबनान के सैनिक की मौत, 18 घायल

इजराइल के हमले में लेबनान के सैनिक की मौत, 18 घायल

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 07:34 PM IST

बेरूत, 24 नवंबर (एपी) इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। लेबानान की सेना ने यह जानकारी दी।

इस बीच, हिज्बुल्ला ने उत्तरी और मध्य इजराइल पर रॉकेट दागे, जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए।

इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली हमलों में 40 से अधिक लेबनानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। हालांकि लेबनान की सेना इस युद्ध से मौटे तौर पर दूर रही है।

इजराइली सेना की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले लेबनानी सैनिकों पर हुए हमलों को इजराइली सेना ने गलती से हुए हमले करार दिया था।

लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा करते हुए इसे अमेरिका के नेतृत्व में हो रहे संघर्ष विराम प्रयासों पर हमला बताया।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा, “(इजराइल) फिर से लेबनानी खून से उस समाधान को बेशर्मी से खारिज कर रहा है जिस पर चर्चा की जा रही है।”

हिजबुल्ला ने रविवार को उत्तरी और मध्य इजराइल में रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ को रोक दिया गया।

इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि पेटाह टिकवा शहर में दो लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 23 वर्षीय एक व्यक्ति है जो विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया था जबकि 70 वर्षीय महिला कार में आग लगने के कारण घायल हुई है।

इसके अलावा उत्तरी इजराइल में तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 60 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है।

एपी जोहेब धीरज

धीरज