(फाकिर हसन)
जोहानिसबर्ग, 26 मार्च (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह की दूसरी बैठक में यहां बुधवार को कहा कि वित्तपोषण में कमी के कारण ‘ग्लोबल साउथ’ में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लिए संकट उत्पन्न हो गया है क्योंकि इस धन को अन्य प्राथमिकताओं के लिए आवंटित किया जा रहा है।
तीन दिवसीय जी20 स्वास्थ्य कार्य समूह (एचडब्ल्यूजी) की बैठक इस वर्ष देशभर में जी20 कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका जी20 की अध्यक्षता कर रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री आरोन मोत्सोलेदी ने क्वाजुलु-नताल प्रांत में उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘हम जिन बाधाओं को देख रहे हैं, उनमें वैश्विक स्वास्थ्य बजट में गिरावट और इसके साथ ही बढ़ती लागत की चिंताजनक प्रवृत्ति शामिल है।’’
मंत्री ने कहा, ‘‘यह ‘ग्लोबल साउथ’ में विशेष रूप से गंभीर है, जहां कई राष्ट्र अस्थिर ऋण सेवा के बोझ तले दबे हुए हैं। ये चरणबद्ध पुनर्भुगतान प्रभावी रूप से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बजट को नष्ट कर रहे हैं, जिससे लाखों लोग आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच से वंचित हो रहे हैं।’’
उन्होंने बैठक में कहा, ‘‘हमें इस प्रवृत्ति को उलटना चाहिए और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) की दिशा में प्रगति को तेज करना चाहिए। हमें सभी के लिए सुलभ, सस्ता और व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर निवेश करना चाहिए। बैठक का विषय ‘स्वास्थ्य समानता, एकजुटता और सार्वभौमिक कवरेज में तेजी लाना’ है।
मंत्री ने जी-20 सदस्यों से यह मानने का आह्वान किया कि स्वास्थ्य पर खर्च करना व्यय नहीं बल्कि निवेश है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन
रंजन