क्वात्रा ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक वर्मा से भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की

क्वात्रा ने वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक वर्मा से भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 04:44 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 04:44 PM IST

वाशिंगटन, 29 अगस्त (भाषा) अमेरिका में भारत के नए राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने प्रबंधन और संसाधन उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा से मुलाकात की और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की, संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए अगले महीने प्रस्तावित न्यूयॉर्क यात्रा से पहले हुई।

क्वात्रा ने 12 अगस्त को अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में प्रभार संभाला।

उन्होंने बुधवार को वर्मा से मुलाकात की। एक सप्ताह पहले अमेरिकी अधिकारी ने भारत का दौरा किया था और विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत कई भारतीय नेताओं एवं अधिकारियों से मुलाकात की थी।

क्वात्रा ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज अपने मित्र रिच वर्मा से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमने भारत-अमेरिका साझेदारी को आगे बढ़ाने के तरीकों पर अपनी चर्चा जारी रखी।’’

उनका संदेश वर्मा के पोस्ट के जवाब में था जो उन्होंने अमेरिका में क्वात्रा का स्वागत करते हुए ‘एक्स’ पर किया था।

वर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में अपने मित्र विनय क्वात्रा का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। अमेरिका-भारत संबंध को, प्रगति और वादों की साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की उम्मीद है।’’

भारतीय अमेरिकी राजनयिक ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर अपनी भारत यात्रा के बारे में टिप्पणी की थी।

भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत वर्मा ने लिखा, ‘‘पिछले हफ्ते भारत की यात्रा बहुत ही सार्थक रही! हमने सुरक्षा, जलवायु कार्रवाई और स्वच्छ ऊर्जा सहित कई अमेरिकी प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाया। अमेरिका और भारत की साझेदारी भविष्य के लिए बहुत आशाजनक है।’’

प्रधानमंत्री मोदी 22-23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की एक शिखर वार्ता में भाग लेंगे और वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर सकते हैं।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा