कुर्दिश आतंकवादियों ने तुर्किये की रक्षा कंपनी के मुख्यालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली

कुर्दिश आतंकवादियों ने तुर्किये की रक्षा कंपनी के मुख्यालय पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 06:51 PM IST

बगदाद, 25 अक्टूबर (एपी) एक प्रतिबंधित कुर्दिश संगठन ने अंकारा में एक प्रमुख रक्षा कंपनी के मुख्यालय पर हुए हमले की शुक्रवार को जिम्मेदारी ली। इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी थी।

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) की सैन्य शाखा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रक्षा कंपनी टीयूएसएएस के परिसर पर बुधवार को उसकी तथाकथित ‘इमोर्टल बटालियन’ के दो सदस्यों ने हमला किया था और यह कुर्दिश क्षेत्र में तुर्किये द्वारा किये गये ‘नरसंहार’ एवं अन्य हरकतों का जवाब था।

बुधवार को अंकारा में एक पुरूष और एक महिला ने टीयूएसएएस परिसर पर हमला किया था। इस हमले में टीयूएसएएस के चार कर्मी मारे गये थे।

हमलावर एक टैक्सी से घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने टैक्सीचालक को मारकर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया था।

हमलावर भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये थे। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए थे।

तुर्किये ने इस हमले का ठीकरा पीकेके पर फोड़ा था और उत्तरी इराक में इस आतंकवादी संगठन से जुड़े संदिग्ध स्थानों एवं भवनों तथा उत्तरी सीरिया में उसके सहयोगी संगठनों के संदिग्ध ठिकानों पर तत्काल हवाई हमले शुरू किये थे।

टीयूएसएएस पर यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पीकेके और तुर्किये की सेना के बीच चार दशक से अधिक लंबे संघर्ष को समाप्त करने के लिए वार्ता के नए प्रयास के संकेत मिल रहे थे।

एपी राजकुमार अविनाश

अविनाश