क्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का स्वागत किया

क्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 09:17 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 09:17 PM IST

वाशिंगटन, 10 जनवरी (एपी) रूस ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की इच्छा का स्वागत किया है। रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा कि आमने-सामने की बातचीत की संभावना के लिए रूस की कोई शर्त नहीं है।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘पुतिन मिलना चाहते हैं और एक बैठक की तैयारी की जा रही है।’’ उन्होंने संकेत दिया कि वार्ता के प्रस्तावों के पीछे रूस और यूक्रेन के बीच लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रयास हैं।

ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी संभावित मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें उस युद्ध को खत्म करना होगा।’’

ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध में अमेरिकी सहायता की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पुतिन यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए ‘‘बहुत ही चतुर’’ रणनीति अपनाई और ऐतिहासिक संघर्षों में रूस के सैन्य रिकॉर्ड की प्रशंसा की है। पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय द्वारा युद्ध अपराधों का आरोप लगाया गया है।

पेसकोव ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि (बाइडन) प्रशासन ट्रंप और उनकी टीम के लिए द्विपक्षीय संबंधों में यथासंभव कठिन विरासत छोड़ने की कोशिश करेगा।’’

एपी धीरज अविनाश

अविनाश