खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया : इमरान की पार्टी का दावा

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री को इस्लामाबाद में गिरफ्तार किया गया : इमरान की पार्टी का दावा

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 07:52 PM IST

इस्लामाबाद, पांच अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को दावा किया कि खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे। हालांकि, गंडापुर की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। खान एक साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।

खान की पार्टी न्यायपालिका के साथ एकजुटता जताने और महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है।

खान की पार्टी पीटीआई के अनुसार, कई घंटों की लंबी यात्रा के बाद, प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे गंडापुर शनिवार दोपहर बाद इस्लामाबाद पहुंचे और पूर्व-निर्धारित विरोध स्थल डी-चौक के बदले केपी हाउस चले गए।

पार्टी ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा, ‘केपी (खैबर पख्तूनख्वा प्रांत) के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर को इस्लामाबाद में केपी हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है।’

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रेंजर ने केपी हाउस में जबरदस्ती प्रवेश किया और मुख्यमंत्री गंडापुर को गिरफ्तार करने के प्रयास में आक्रामकता दिखायी। सत्ता का यह घोर दुरुपयोग बेहद शर्मनाक है, जो पाकिस्तान में अराजक स्थिति के बारे में गंभीर चिंता पैदा करता है।’’

इससे पहले दिन में, इस्लामाबाद की एक अदालत ने अवैध हथियार और शराब की बरामदगी के मामले में गंडापुर के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

अदालत ने 12 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री को पेश किए जाने का निर्देश दिया और सुनवाई स्थगित कर दी।

इस बीच, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसी को भी इस्लामाबाद के ‘रेड जोन’ के पास आने और ‘एससीओ सम्मेलन को बाधित करने’ की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘राज्य विरोधी गतिविधियों का समाधान यह है कि सेना को बुलाया गया है, रेंजर भी मौजूद हैं, रेड जोन को सील कर दिया गया है और किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप