खालिस्तान समर्थकों ने पत्रकार ललित झा के साथ किया हमला, वायरल हुआ वीडियो

Khalistan supporters attacked Lalit Jha : वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर भारतीय पत्रकार ललित झा पर वाशिंगटन डीसी में खालिस्तान

  •  
  • Publish Date - March 26, 2023 / 08:50 AM IST,
    Updated On - March 26, 2023 / 08:50 AM IST

नई दिल्ली : Khalistan supporters attacked Lalit Jha : वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर भारतीय पत्रकार ललित झा पर वाशिंगटन डीसी में खालिस्तान समर्थकों द्वारा शारीरिक हमला और मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया गया। यह घटना उस समय हुई जब वह शनिवार दोपहर (स्थानिय समयानुसार) भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थक विरोध को कवर कर रहे थे। झा ने रविवार को यूएस सीक्रेट सर्विस को अपनी रक्षा करने और उन्हें अपना काम करने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों ने उनके बाएं कान पर दो डंडे मारे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो भी शेयर किया।

यह भी पढ़ें : Mahadevi Verma Birthday : हिन्दी जगत की महान कवयित्री महादेवी वर्मा का आज है जन्मदिन, जानें कुलपति से लेकर कविता-कहानियों तक का कैसा रहा सफर… 

पत्रकार ललित के झा का ट्विट

Khalistan supporters attacked Lalit Jha :  झा ने रविवार को ट्वीट किया कि धन्यवाद @SecretService 2 दिन मेरी सुरक्षा करने के लिए। इस वजह से मैं अपना काम कर पा रहा हूं। अन्यथा मैं यह अस्पताल से यह लिख रहा होता। उन्होंने लिखा कि वीडियो में दिख रहे सज्जन ने 2 डंडों से मेरे बाएं कान पर वार किया। मुझे मदद के लिए फोन करना पड़ा. दो पुलिस की वैन आई जिन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान की। झा ने एएनआई को बताया कि एक समय मुझे इतना खतरा महसूस हुआ कि मैंने 911 पर कॉल किया। सीक्रेट सर्विस के अधिकारी मेरी मदद के लिए आये।

यह भी पढ़ें : आज पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव, यहां देखें सभी महानगरों के लेटेस्ट रेट 

मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का फैसला

Khalistan supporters attacked Lalit Jha :  हालांकि, झा ने उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया। झा ने एएनआई को बताया कि अमृत पाल के समर्थन में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान के झंडे लहराए और यूएस सीक्रेट सर्विस की मौजूदगी में दूतावास को घेर लिया। यहां तक कि उन्होंने खुले तौर पर दूतावास में तोड़फोड़ करने की धमकी दी। उन्होंने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को भी धमकी दी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें