खालिदा जिया के अप्रैल के मध्य में लंदन से बांग्लादेश लौटने की संभावना: बीएनपी नेता
खालिदा जिया के अप्रैल के मध्य में लंदन से बांग्लादेश लौटने की संभावना: बीएनपी नेता
ढाका, 31 मार्च (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार है और उनके अप्रैल के मध्य में लंदन से बांग्लादेश लौटने की संभावना है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया की एक खबर में पार्टी के एक नेता के हवाले से दी गई।
बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि जिया (79) अप्रैल के मध्य में स्वदेश लौटेंगी, लेकिन यह अभी भी निश्चित नहीं है।
बीएनपी नेता ने यह भी कहा कि लंदन में जिया की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार है, जहां वह अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं।
आलमगीर के हवाले से कहा गया, ‘‘आज (रविवार) वहां ईद मनाई जा रही है। वह आठ साल बाद अपने परिवार के साथ ईद मना रही हैं।’’
यह जिया का लंदन में तीसरी ईद है, इससे पहले वह 2017 और 2015 में ईद के मौके पर लंदन में ही रही थीं।
इस बीच, लंदन से यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश से बात करते हुए जिया के निजी चिकित्सक एजेडएम जाहिद हुसैन ने कहा कि बीएनपी नेता जिया के स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से जिया घर पर ही उपचार करा रही हैं।
जिया के बांग्लादेश लौटने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डॉ. जाहिद हुसैन ने कहा कि वह अपने मेडिकल बोर्ड की सलाह के आधार पर ईद के बाद कभी भी अपने देश लौट सकती हैं।
जिया 8 जनवरी को उन्नत चिकित्सा देखभाल के लिए लंदन गई थीं और उन्हें लंदन क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।
क्लीनिक से छुट्टी मिलने के बाद, बीएनपी अध्यक्ष जिया अपने सबसे बड़े बेटे तारिक रहमान के घर चली गईं, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया लंबे समय से कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं।
इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के उस फैसले को बरकरार रखा था जिसमें खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया गया था, उक्त मामले में एक निचली अदालत ने उन्हें सात साल की सजा सुनायी थी।
भाषा अमित माधव
माधव

Facebook



