(ललित के. झा)
वाशिंगटन, 10 दिसंबर (भाषा) एफबीआई निदेशक के रूप में नामित भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने ‘कैपिटल हिल’ में कई प्रभावशाली सांसदों से मुलाकात की, जिनमें से कई ने उनके नामांकन का खुले तौर पर समर्थन किया।
यदि अमेरिकी सीनेट द्वारा पटेल की नियुक्ति की पुष्टि हो जाती है, तो पटेल अमेरिका की शक्तिशाली एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे।
ससंद की न्यायपालिका समिति के नए अध्यक्ष चक ग्रासली ने पटेल से मुलाकात के बाद एक बयान में कहा, ‘‘आज मैंने काश पटेल को याद दिलाया कि पारदर्शिता जवाबदेही लाती है, और एफबीआई में इसकी बहुत जरूरत है। एक पूर्व जांचकर्ता के रूप में, काश समझते हैं कि संसद के साथ सहयोग वैकल्पिक नहीं है और मामलों का खुलासा करने वालों की सुरक्षा जरूरी है।’’
पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने अभी-अभी चेयरमैन चक ग्रासली के साथ एक शानदार बैठक की। मैं सरकारी पारदर्शिता और मामलों का खुलासा करने वालों की सुरक्षा के प्रति उनके नजरिये को साझा करता हूं।’’
भाषा शफीक नरेश
नरेश