Raipur South By-Election 2024: Kanhaiya Aggarwal bought the nomination form

Raipur South By-Election 2024: नाम का ऐलान होने से पहले नामांकन फॉर्म खरीदने की होड़, प्रमोद दुबे के बाद एक और कांग्रेस नेता ने खरीदा फॉर्म

Raipur South By-Election 2024: नाम का ऐलान होने से पहले नामांकन फॉर्म खरीदने की होड़, प्रमोद दुबे के बाद एक और कांग्रेस नेता ने खरीदा फॉर्म

Edited By :  
Modified Date: October 22, 2024 / 11:29 AM IST
,
Published Date: October 22, 2024 11:29 am IST

रायपुर: Raipur South By-Election 2024 रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान होने के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों पूरी कर ली है। जहां एक ओर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी कांग्रेस ने अब तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। कयास लगाया जा रहा था कि कल शाम तक कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम ऐलान करेगा। लेकिन अभी तक नामों को लेकर सस्पेंस जारी है। इसी बीच कांग्रेस के एक और दावेदार ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल ने नामांकन फॉर्म खरीद ​ली है। इससे पहले प्रमोद दुबे ने फॉर्म खरीदा था।

Read More: Kedar Kashyap New OSD: मंत्री केदार कश्यप के नए OSD होंगे प्रदीप कुमार वैद्य.. हटाए गये जितेंद्र गुप्ता, GAD ने जारी किया विधिवत आदेश

Raipur South By-Election 2024 नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नामांकन इसलिए खरीदा जाता है ताकी नामांकन की तैयारियां कर सके। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशियों को लेकर पैनल गया है उसमे मेरा भी नाम शामिल है। पार्टी हमेशा अचानक प्रत्याशियों की घोषणा करती है इसलिए पहले से ही तैयारियों में जुट गए हैं। मुझे पार्टी पर पूरा विश्वास है कि मेरे नाम पर मुहर लगेगी।

Read More: Congress Candidates list 2024: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट.. सोशल मीडिया पर सूची वायरल, आप भी देखें..

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। जिसके बाद 23 तारीख को इसका परिणाम आएगा। दरअसल, यहां बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद वे अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से अब तक इस सीट में अब तक उपचुनाव नहीं हुआ है। लेकिन अब 13 नवंबर को उपचुनाव होने को है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो