दादा-दादी को याद कर भावुक हुई कमला हैरिस, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, कह दी ये बड़ी बात

दादा-दादी को याद कर भावुक हुई कमला हैरिस, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, Kamala Harris became emotional remembering her grandparents

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 08:42 AM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 09:19 AM IST

नई दिल्लीः Kamala Harris became emotional अमेरिका की उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारत में दादा-दादी के साथ बिताए गए सुनहरे लम्हों को याद कर भावुक हो गईं। रविवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे के मौके पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

Read More : Bahraich Bhediya Attack: वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवा आदमखोर भेड़िया, लंगड़े की तलाश अब भी जारी 

Kamala Harris became emotional उन्होंने लिखा कि जब मैं छोटी बच्ची थी और भारत में अपने दादा-दादी से मिलने जाती थी, तो मेरे दादा मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वो समानता और भ्रष्टाचार से लड़ने के महत्व पर चर्चा करते थे। वो एक रिटायर्ड सिविल सेवक थे, जो भारत की स्वतंत्रता आंदोलन का हिस्सा भी रहे थे। मेरी दादी ने जन्म नियंत्रण के बारे में महिलाओं से बात करने के लिए पूरे भारत की यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि उनके ग्रैंडपेरेंट्स की बेहतर भविष्य के लिए लड़ाई के प्रति प्रतिबद्धता आज भी उनमें जिंदा है।

Read More : सड़क पर मौत बनकर दौड़ी यहां के बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कार, कई गाड़ियों की मारी टक्कर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

आज होगी ट्रंप और हैरिस की बहस

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की बहस मंगलवार यानी आज फिलाडेल्फिया स्थित नेशनल कॉन्सटिट्यूशन सेंटर में रात करीब 9 बजे आयोजित की जाएगी। अमेरिकी ब्रॉडकास्टर एबीसी इस बहस का आयोजन कर रहा है। इस बहस का लाइव प्रसारण किया जाएगा और बहस के दौरान कोई भी दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। बहस की मध्यस्थता न्यूज एंकर डेविड मुइर करेंगे। यह बहस 90 मिनट तक चलेगी और इस दौरान दो बार ब्रेक होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp