शिकागो: US Election अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस चुनाव में ही ताल ठोकेंगी। डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेट्स की उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया है।
US Election उन्होंने अमेरिका के लोगों से बड़े वादे किए हैं। कमला हैरिस ने कहा कि ‘हमें मिलकर काम करना होगा। मैं सभी अमेरिकी नागरिकों से राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं। मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी, देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं। कानून के शासन से लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों से लेकर सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण तक अमेरिका के मूल सिद्धांतों को पवित्र रखूंगी।’
डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मैं जिस रास्ते से होकर यहां तक पहुंची हूं, वह मेरी उम्मीद से परे रहा है। मेरी यात्रा मेरी मां की तरह बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण रही है। मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं। मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं।
अमेरिका के लोगों को सावधान करते हुए हैरिस ने कहा कि यदि ट्रंप फिर से व्हाइट हाउस पहुंचते हैं तो अमेरिका के लोगों को इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा। ट्रंप के कार्यकाल में और उनके पद से हटने के बाद देश में जो कुछ हुआ है, उसे हम सबने देखा है। ट्रंप ने वोटर्स के फैसले को नकारने की कोशिश की थी। हैरिस ने कहा कि पिछले चुनाव में ट्रंप को मिली हार के बाद उन्होंने वोटर्स के फैसले को नकार दिया था और एक भीड़ को हमले के लिए भेजा था। हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका में लोकतंत्र को तार-तार करने की कोशिश की।
#WATCH | Chicago, USA: Kamala Harris accepts the Democratic party nomination for US President
She says, “I accept your nomination to be President of the United States of America. And with this election, our nation has a precious, fleeting opportunity to move past the bitterness,… pic.twitter.com/BWZgRWwVqO
— ANI (@ANI) August 23, 2024