पिता को बैठाकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ने जमकर की तारीफ

पिता को बैठाकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ने जमकर की तारीफ

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 05:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को लेकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति की चर्चा सात समंदर पार तक पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्वीट कर ज्योति की हौसला अफजाई की है। 

पढ़ें- पाकिस्तान की महिला विधानसभा सदस्य की कोरोना से मौत, दो दिन पहले किय.

पढ़ें- विवाद बढ़ा तो ट्रंप बोले- रोज खा रहा हूं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, को…

अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी ने ट्वीट कर लिखा है कि 15 साल की ज्योति ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई।  सहनशक्ति और प्यार की इस वीरगाथा ने भारतीय लोगों और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

पढ़ें- लद्दाख और सिक्किम से लगती सीमा पर चीन तान रहा तंबू, चट्टान की तरह ड…

बता दें ज्योति के पिता मोहन पासवान कुछ महीने पहले हादसे में जख्मी हो गए थे, इसलिए वो अपने दम पर घर पहुंचने में असमर्थ थे। लॉकडाउन में पिता के फंसे होने से बेटी ज्योति परेशान हो गई और एक दिन साइकिल उठाकर चल पड़ी पिता के साथ।