नई दिल्ली: आज यानि सोमवार को गुरु-शनि का महामिलन होगा। बताया जा रहा है कि देर रात दोनों ग्रह एक दूसरे के बेहद करीब से गुजरेंगे। नासा का कहना है कि ऐसा 400 साल के बाद होने जा रहा है। नासा ने इसे ‘क्रिसमस स्टार’ नाम दिया है।
नासा की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार इस संयोजन को खुली आंखों से देख सकते हैं, यानि इसे देखने के लिए किसी यंत्र की जरूरत नहीं होगी. वैज्ञानिकों ने कहा है कि इसे देखना पूरी तरह से आंखों के लिए सुरक्षित होगा। हालांकि बेहतरीन क्वालिटी और साफ नजारे के लिए आप टेलीस्कोप की मदद ले सकते हैं।
Skywatchers, you’re in for a once-in-a-lifetime treat! Jupiter & Saturn are doing a planetary dance that will result in the Great Conjunction on Dec 21, just after sunset. Find out:
When and where to look up
How to photograph the conjunctionVisit: https://t.co/SdQSLex2Ex pic.twitter.com/DkaB5XyO9B
— NASA (@NASA) December 20, 2020