अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को 50वें सीजर पुरस्कार में किया जाएगा सम्मानित

अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को 50वें सीजर पुरस्कार में किया जाएगा सम्मानित

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 05:21 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 05:21 PM IST

पेरिस, एक अक्टूबर (भाषा) हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स को सीजर पुरस्कार के 50वें संस्करण में सम्मानित किया जाएगा। ‘एकेडमी ऑफ सिनेमा आर्ट्स एंड टेक्निक्स’ ने यह घोषणा की।

सीजर पुरस्कार की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में बताया गया कि ‘रनअवे ब्राइड’, ‘प्रिटी वुमन’, ‘नॉटिंग हिल’ और ‘एरिन ब्रोकोविच’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर 56 वर्षीय अभिनेत्री को 28 फरवरी, 2025 को फ्रांस की राजधानी के ओलंपिया हॉल में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान ‘ऑनररी सीजर’ से पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

फ्रांसीसी फिल्म अकादमी ने कहा, “जूलिया रॉबर्ट्स न केवल एक फिल्म अभिनेत्री है बल्कि वह एक सांस्कृतिक प्रतीक भी हैं, जिनका प्रभाव उनके अभिनय से कहीं आगे तक है।’’

जूलिया रॉबर्ट्स से पहले अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज, रॉबर्ट रेडफोर्ड, केट ब्लैंचेट और स्कारलेट जोहानसन को भी ‘ऑनररी सीजर’ से सम्मानित किया जा चुका है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश