वाशिंगटन, आठ नवंबर (एपी) अमेरिका में 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने अदालत की शेष समयसीमा शुक्रवार को रद्द कर दी।
दरअसल अभियोजकों ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप की इस सप्ताह हुई जीत के बाद मामले में ‘‘आगे बढ़ने के लिए उचित कदम’’ का आकलन करने के लिए समय चाहिए जिसके बाद न्यायाधीश ने समयसीमा रद्द कर दी।
विशेष वकील जैक स्मिथ ने पिछले साल ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने और अपने ‘मार-ए-लागो एस्टेट’ में खुफिया दस्तावेजों को अवैध रूप से रखने का आरोप लगाया था।
स्मिथ की टीम ने 2020 के मामले में शुक्रवार को अदालत में दायर एक याचिका में कहा कि उसे ट्रंप की चुनावी जीत के बाद ‘‘इस अभूतपूर्व परिस्थिति का आकलन करने और न्याय विभाग की नीति के अनुरूप आगे बढ़ने को लेकर उचित कदम तय करने के लिए समय चाहिए।’’
स्मिथ की टीम ने कहा कि वह न्यायाधीश को ‘‘अपने विचार-विमर्श के परिणाम’’ के बारे में दो दिसंबर तक सूचित करेगी।
एपी सिम्मी वैभव
वैभव