जो बाइडन अपने कार्यकाल के अंत तक यूक्रेन के लिए सहायता बढ़ाने के इच्छुक: ब्लिंकन

जो बाइडन अपने कार्यकाल के अंत तक यूक्रेन के लिए सहायता बढ़ाने के इच्छुक: ब्लिंकन

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 05:56 PM IST

ब्रसेल्स, 13 नवंबर (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का इरादा अपने प्रशासन के अंतिम महीनों में यूक्रेन को अमेरिकी सैन्य समर्थन बढ़ाने का है।

ब्लिंकन ने यह टिप्पणी रूस द्वारा कीव पर उन्नत मिसाइल व ड्रोन हमले किए जाने के बाद की है।

ब्लिंकन ने यहां नाटो मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, “हम यूक्रेन के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, वह यह सुनिश्चित करने के लिए है कि वह इस रूसी आक्रमण के खिलाफ प्रभावी रूप से अपना बचाव कर सके।”

ब्लिंकन ने चेतावनी दी कि रूसी सेना के साथ युद्ध अभियानों में अपने सैनिकों को भेजने के उत्तर कोरिया के फैसले के लिए “एक दृढ़ प्रतिक्रिया की आवश्यकता है और उसे इसका जवाब भी मिलेगा।” उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।

अमेरिका, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों के आकलन के अनुसार, उत्तर कोरिया के 12,000 से ज़्यादा सैनिकों को युद्ध में भेजा जा रहा है। इनमें से ज़्यादातर सैनिकों को रूस के कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किए जाने की उम्मीद है, जहां यूक्रेनी सैनिकों ने एक बड़े इलाके पर कब्ज़ा कर लिया है।

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कीव को अरबों डॉलर की सहायता देने के लिए बाइडन प्रशासन की आलोचना की है और संघर्ष को जल्द खत्म करने का वादा किया है।

एपी नोमान मनीषा

मनीषा