Job Vacancy: ‘नशेड़ियों और अपराधियों’ के लिए निकली नौकरी, बस करना होगा ये आसान काम,जानें…

Job Vacancy For Drug Addicts And Criminals 'शराबी और अपराधियों' के लिए यहां निकली नौकरी, विज्ञापन वायरल, करना होगा ये काम

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 02:30 PM IST

Job Vacancy For Drug Addicts And Criminals: अगर व्यक्ति को अपनी पसंद की नौकरी मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें शराबियों और अपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को नौकरी देने की बात कही गई है। ये विज्ञापन ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के एक ग्रामीण पब ने फेसबुक पर जारी किया है।

Job Vacancy For Drug Addicts And Criminals: अब आपको बताते है कि ऐसा क्यों किया गया। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उन्हें स्टाफ मिलने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद Weldborough Hotel ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किए विज्ञापन में लिखा है कि रसोई और फ्रंट-ऑफ-हाउस स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि कर्मचारी अतीत में क्रिमिनल रहे हों, ड्रग्स या शराब पीने की लत हो।

Job Vacancy For Drug Addicts And Criminals: होटल ने कहा है कि वो किसी को भी नौकरी पर रखने को तैयार है। खासतौर पर क्रिसमस सीजन के लिए। विज्ञापन में लिखा है, ‘हम अधिक उपलब्धि हासिल किए लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके पास अधिक प्रेशर वाले वातावरण में काम करने का अनुभव हो, जैसे गॉर्डन रामसे या हेस्टन ब्लूमेंथल के मामले में होता है। खैर, हम किससे मजाक कर रहे हैं?’

Job Vacancy For Drug Addicts And Criminals: डेली स्टार ने गार्जियन की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया गया। लेकिन ये तब तक 1500 बार शेयर हो चुकी थी। इस पर हजारों लोग कमेंट कर चुके थे। एक यूजर ने इसे ‘सबसे बढ़िया जॉब विज्ञापन’ तक बताया। पब्लिकेशन ने दावा किया कि पोस्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद ही होटल के पास पांच आवेदन आए। यानी उसकी ये रणनीति काम कर गई। अब उसका कहना है कि क्रिसमस के बाद भी पब खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Last Meeting 2023: इस टर्म कि अंतिम कैबिनेट बैठक हुई खत्म, मंत्री मिश्रा ने दी जानकारी, जानें क्या हुआ आज की मीटिंग में…

ये भी पढ़ें- Exit Poll Results 2023: पांचों राज्यों में जनता किसकी करेगी ताजपोशी, आज EXIT POLL, यहां देखें सटीक नतीजे

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें