जिमी कार्टर का छह दिवसीय अंत्येष्टी कार्यक्रम साउथ जॉर्जिया में वाहनों के काफिले के साथ शुरू हुआ |

जिमी कार्टर का छह दिवसीय अंत्येष्टी कार्यक्रम साउथ जॉर्जिया में वाहनों के काफिले के साथ शुरू हुआ

जिमी कार्टर का छह दिवसीय अंत्येष्टी कार्यक्रम साउथ जॉर्जिया में वाहनों के काफिले के साथ शुरू हुआ

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 10:13 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 10:13 pm IST

प्लेन्स (अमेरिका), चार जनवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की अंतिम विदाई शनिवार को दक्षिण जॉर्जिया में शुरू हुई। देश के 39वें राष्ट्रपति का जीवन भी 100 साल से भी अधिक समय पहले यहीं से शुरू हुआ था।

कार्टर के पार्थिव शरीर को एक ताबूत में रखा गया है जो अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा है। इस ताबूत के साथ एक काफिला उनके गृहनगर प्लेन्स की ओर रवाना हुआ।

जुलूस अमेरिकस के फोबे सम्टर मेडिकल सेंटर से शुरू हुआ, जहां दिवंगत राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाले पूर्व सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

पूर्व राष्ट्रपति के चार बच्चों और कई पोते-पोतियों तथा परपोतों सहित पूरा परिवार अपने मुखिया के पार्थिव शरीर के साथ छह दिवसीय राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हो रहा है।

अमेरिका के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति कार्टर का 29 दिसंबर को प्लेन्स स्थित उनके घर पर 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

उन्हें उनके घर के पास, रोज़लिन कार्टर के बगल में दफनाया जाएगा

एपी

धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers