जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नौ जनवरी को होगा

जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ नौ जनवरी को होगा

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 11:44 AM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 11:44 AM IST

वाशिंगटन, 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ नौ जनवरी को होगा।

बाइडन ने नौ जनवरी को पूरे अमेरिका में राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है। सबसे लंबे समय तक जीवित रहे पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का रविवार को जॉर्जिया के प्लेन्स स्थित उनके घर पर निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।

बाइडन ने आदेश दिया कि रविवार से 30 दिन तक अमेरिकी ध्वज आधे झुके रहेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस, ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय समेत विश्व के कई नेताओं ने कार्टर के निधन पर शोक जताया है। गुतारेस ने विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय शांति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया।

कार्टर के निधन पर शोक जताते हुए महाराजा चार्ल्स ने कहा, ‘‘मुझे पूर्व राष्ट्रपति कार्टर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वह एक समर्पित लोक सेवक थे। उन्होंने अपना जीवन शांति और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया। उनका समर्पण और विनम्रता कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही और मुझे 1977 में उनकी ब्रिटेन यात्रा का स्मरण है।’’

बाइडन ने कार्टर को उनकी शालीनता के लिए याद किया।

अमेरिका के वर्जिन द्वीप समूह में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए राष्ट्रपति जो बाइडन कार्टर के निधन की खबर को सुनकर छुट्टियां बीच में ही छोड़कर वापस आए तथा अपने पूर्ववर्ती को एक आदर्श एवं मित्र के रूप में याद किया।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने ‘एक्स’ पर कहा कि मिस्र और इजराइल के बीच शांति समझौते में कार्टर की महत्वपूर्ण भूमिका ‘‘इतिहास के पन्नों में अंकित रहेगी।’’

अमेरिका में प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कार्टर को ‘‘सार्वजनिक सेवा और शांति के प्रति समर्पित’’ व्यक्ति के रूप में याद किया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अपने दृढ़ विश्वास और मूल्यों से प्रेरित राष्ट्रपति कार्टर ने देश और विदेश में सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकारों के प्रति उल्लेखनीय प्रतिबद्धता के साथ काम किया।’’

एपी सुरभि नरेश

नरेश