जिमी कार्टर ने 100 साल की उम्र में 2024 के लिए डाक से मतदान किया

जिमी कार्टर ने 100 साल की उम्र में 2024 के लिए डाक से मतदान किया

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 03:25 PM IST

प्लेन्स, 17 अक्टूबर (एपी) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने बुधवार को 2024 के चुनाव के लिए मतदान किया।

कार्टर सेंटर ने एक बयान में पुष्टि की कि पूर्व राष्ट्रपति ने डाक द्वारा मतदान किया।

दो सप्ताह पहले ही कार्टर ने (एक अक्टूबर को) जॉर्जिया के प्लेन्स में अपने घर पर अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। वह यहां हॉस्पिस केयर में रह रहे हैं।

उनके बेटे चिप कार्टर ने पारिवारिक समारोह से पहले कहा कि उनके पिता को इस चुनाव की बात याद थी।

चिप कार्टर ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया, ‘वह पूरी तरह से नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत रहते हैं।’

उन्होंने बताया कि, ‘मैंने उनसे (जिमी कार्टर) दो महीने पहले पूछा था कि क्या वह 100 साल तक जीने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा था, नहीं! मैं कमला हैरिस को वोट देने के लिए जीवित रहने की कोशिश कर रहा हूं।’

कार्टर सेंटर के संक्षिप्त बयान में कहा गया कि उसके पास साझा करने के लिए और अधिक विवरण नहीं है।

सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ब्रैड राफेन्सपरगर ने बताया कि मंगलवार को मतदान शुरू होने के बाद से जॉर्जिया के पंजीकृत मतदाता रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर रहे हैं। बुधवार दोपहर तक करीब 460,000 लोगों ने व्यक्तिगत रूप से या डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया।

कार्टर अगर पांच नवंबर को चुनाव के दिन तक जीवित नहीं भी रहते हैं तो भी उनका मत गिना जाएगा।

एपी

शुभम नरेश

नरेश