बमाको : मध्य माली में संदिग्ध जिहादियों के हमले में कम से कम 40 नागरिकों की मौत हो गई है। सोमवार को एक स्थानीय अधिकारी ने उक्त जानकारी दी।
Read more : ईडी ने 21 जून को फिर पेश होने के लिए राहुल गांधी को समन भेजा
हमले का शिकार हुए गांव के पास स्थित सबसे बड़े कस्बे के मेयर मुलाये गुइंदो ने बताया, ‘‘तीन गांवों… दिआलसोगू, सेगुए और लेसागो पर हथियारबंद लोगों ने हमले किए… वहां क्या हुआ है यह पता लगाने के लिए जांचकर्ता आज मौके पर पहुंचे हैं।’’
Read more : मेरठ विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाएं स्थगित
अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमले अकसर अल-कायदा से जुड़े संगठन करते हैं। माली की सरकार ने हमले के संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
Read more : भारतीय महिला पहलवानों ने एशियाई अंडर-17 कुश्ती में चार स्वर्ण, एक कांस्य पदक जीता