टर्नर पुरस्कार के लिए चयनित जसलीन कौर की कलाकृति प्रदर्शित की गई

टर्नर पुरस्कार के लिए चयनित जसलीन कौर की कलाकृति प्रदर्शित की गई

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 05:20 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 05:20 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 सितंबर (भाषा) ग्लासगो में पैदा हुईं कलाकार जसलीन कौर की कलाकृतियों की प्रदर्शनी बुधवार को लंदन के प्रसिद्ध कला संग्रहालय ‘टेट ब्रिटेन’ में आम लोगों के लिए शुरू हुई। जसलीन कौर की कलाकृतियां स्कॉटलैंड के सिख समुदाय में उनके जीवन से प्रेरित हैं और उन्हें प्रतिष्ठित टर्नर पुरस्कार के लिए चुना गया है।

लंदन में रह रहीं कौर ने एकत्रित और पुनः निर्मित वस्तुओं से अपनी कलाकृतियां बनाई हैं। अप्रैल में कौर और ब्रिटेन के तीन अन्य कलाकारों को पुरस्कार के लिए अंतिम सूची में शामिल किया गया था। इस पुरस्कार के विजेता को 25,000 पाउंड मिलेगा जबकि हर नामांकित कलाकारों को 10,000 पाउंड दिए जाएंगे।

पुरस्कार के विजेता की घोषणा तीन दिसंबर को टेट ब्रिटेन में एक समारोह में की जाएगी जबकि कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी फरवरी 2025 के मध्य तक टेम्स नदी के तट पर स्थित संग्रहालय में चलेगी।

टेट ब्रिटेन संग्रहालय में शुरू हुई प्रदर्शनी के आयोजकों में शामिल लिन्सी यंग ने कहा, ‘जसलीन ने आभूषण बनाने और फिर कला का अध्ययन किया…उनकी रुचि ऐसी कलाकृतियां बनाने में हैं, जो कुछ कह सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि कौर की कलाकृतियां उनके जीवन के अनुभव, उनके परिवार और पालन-पोषण पर केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि कौर के पिता का सपना एक फोर्ड कार का था और यह उनकी कलाओं में परिलक्षित है।

भाषा अविनाश प्रशांत

प्रशांत