मलेशिया में बस और ट्रक की टक्कर में एक जापानी पर्यटक की मौत, 12 यात्री घायल

मलेशिया में बस और ट्रक की टक्कर में एक जापानी पर्यटक की मौत, 12 यात्री घायल

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 01:39 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 01:39 PM IST

कुआलालंपुर, 25 अक्टूबर (एपी) मलेशिया में जापानी पर्यटकों को लेकर जा रही एक बस के ट्रक से टकरा जाने के कारण एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। जापान की सबसे बड़ी ‘ट्रैवेल एजेंसियों’ में से एक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

‘जेटीबी कॉर्प’ ने कहा कि दुर्घटना बृहस्पतिवार को मध्य मलेशिया में पेरक प्रांत में हुई। बस पेनांग से ‘कैमरुन हाईलैंड’ जा रही थी जो चाय बागानों से भरा एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है।

जेटीबी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ईजीरो यामाकिता ने तोक्यो में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हादसे में घायल हुई 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

मलेशिया के दमकल एवं बचाव विभाग ने कहा कि बस में जापान के तीन पुरूष एवं आठ महिलाएं यात्रा कर रही थीं। सभी वरिष्ठ नागरिक थे। साथ ही बस चालक और एक स्थानीय ‘टूर गाइड’ भी था।

‘ट्रैवेल एजेंसी’ ने कहा कि सभी 13 पीड़ितों को स्ट्रेचर पर बाहर निकाला गया और दुर्घटनास्थल पर प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाया गया।

यामाकिता ने कहा कि कुछ पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों की वास्तविक स्थिति अभी ज्ञात नहीं है और दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

दमकल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है तथा खिड़की के शीशे भी टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

यामाकिता ने कहा, ‘‘एक ट्रैवल एजेंसी के रूप में हम इस घटना के लिए सचमुच खेद व्यक्त करते हैं और इसके लिए गहरी क्षमा मांगते हैं।’’

कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों और मलेशिया में जापान के अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। कंपनी ने बताया कि उसने यात्रियों एवं उनके रिश्तेदारों को मदद उपलब्ध कराने के लिए कुआलालंपुर और तोक्यो से अपने कर्मियों को भेजा है।

यामाकिता ने कहा कि बस को एक स्थानीय ‘टूर ऑपरेटर’ ने किराये पर लिया था और यह जेटीबी के सुरक्षा मानकों के अनुरूप थी।

एपी सुरभि नरेश

नरेश