जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल |

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल

Edited By :  
Modified Date: October 18, 2024 / 09:26 AM IST
,
Published Date: October 18, 2024 9:26 am IST

अंकारा, 18 अक्टूबर (एपी) जापानी पर्यटकों को ले जा रही एक बस बृहस्पतिवार को तुर्किये में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 22 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी।

‘अनादोलु एजेंसी’ ने बताया कि यह दुर्घटना अंकारा से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में अफ्योनकाराहिसर प्रांत में एक राजमार्ग पर हुई।

दुर्घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है।

एजेंसी ने बताया कि घायल यात्रियों को अफ्योनकाराहिसर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और इनमें से एक की हालत गंभीर है।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)