ओस्लो, 11 अक्टूबर (एपी) इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर हुए परमाणु बम हमलों के पीड़ितों के संगठन निहोन हिदान्क्यो को परमाणु शस्त्रों के विरुद्ध उनके कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा।
नॉर्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष जॉर्गन वात्ने फ्रिदनेस ने शुक्रवार को पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि “परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के निषेध को लेकर बनी सहमति दबाव में है” और इसलिए इस संगठन को पुरस्कार दिया जा रहा है।
एपी वैभव पवनेश
पवनेश