जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के सत्तारूढ़ गठबंधन का संसदीय चुनाव में बहुमत खोना तय

जापान के प्रधानमंत्री इशिबा के सत्तारूढ़ गठबंधन का संसदीय चुनाव में बहुमत खोना तय

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 09:36 PM IST

तोक्यो, 27 अक्टूबर (एपी) जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के सत्तारूढ़ गठबंधन का रविवार को संसद के निचले सदन के चुनाव में बहुमत खोना लगभग तय है। जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ ने यह जानकारी दी।

ये परिणाम सत्तारूढ़ पार्टी के व्यापक वित्तीय ‘‘घोटालों’’ पर मतदाताओं के आक्रोश को दर्शाते हैं।

एनएचके ने अपनी खबर में कहा कि इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी ‘कोमिटो’ को 456 सीटों वाले निचले सदन में बहुमत (233 सीटें) मिलता नहीं दिख रहा है। जापान की द्विसदनीय संसद में निचला सदन बहुत ताकतवर है।

बहुमत खोने का मतलब सरकार में बदलाव नहीं है, लेकिन नतीजों के कारण इशिबा के लिए अपनी पार्टी की नीतियों को संसद में पारित कराना मुश्किल हो जाएगा और उन्हें तीसरा गठबंधन सहयोगी तलाशना पड़ सकता है।

एक अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने अपने पूर्ववर्ती फुमियो किशिदा द्वारा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के कदमों के कारण जनता में उपजे आक्रोश को शांत करने में विफल रहने के बाद समर्थन जुटाने की उम्मीद में तुरंत चुनाव का आदेश दिया था।

एपी

शफीक नरेश

नरेश