माले, 12 अगस्त (भाषा) मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की यहां की यात्रा द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण ‘‘मील का पत्थर’’ है।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने अपनी मित्रता और मजबूत संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की इच्छा व्यक्त की है।
जयशंकर की शुक्रवार से रविवार तक की मालदीव की आधिकारिक यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के पिछले वर्ष नवंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद नयी दिल्ली से पहली उच्चस्तरीय यात्रा थी। मुइज्जू को चीन समर्थक नेता माना जाता है।
जयशंकर की यात्रा और राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ उनकी बैठक तथा विदेश मंत्री मूसा जमीर के साथ बातचीत का उल्लेख करते हुए मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘जमीर और डॉ. जयशंकर दोनों ने मालदीव और भारत के बीच मित्रता और मजबूत संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की इच्छा व्यक्त की।’’
जमीर ने मालदीव सरकार और उसके लोगों की ‘‘सभी क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग बढ़ाने’’ की प्रतिबद्धता दोहराई, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में स्पष्ट रूप से सुधार का संकेत मिलता है।
भाषा शफीक अमित
अमित