जयशंकर, सात देशों के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह इस्लामाबाद में एससीओ बैठक में भाग लेंगे

जयशंकर, सात देशों के प्रधानमंत्री अगले सप्ताह इस्लामाबाद में एससीओ बैठक में भाग लेंगे

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 12:11 AM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 12:11 AM IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 अक्टूबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन एवं रूस के प्रधानमंत्रियों समेत अन्य नेता अगले सप्ताह पाकिस्तान के इस्लामाबाद होने वाली दो दिवसीय एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और पर्यावरण के क्षेत्र में जारी सहयोग पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में बताया कि वह 15 और 16 अक्टूबर को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी करेगा और सीएचजी के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में उसके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘एससीओ सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ-साथ ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत के विदेश मंत्री करेंगे।’’

सीएचजी बैठक में अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यावरण, सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्र में जारी सहयोग पर चर्चा की जाएगी और संगठन के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

इसमें बताया गया कि नेता एससीओ सदस्य देशों के बीच सहयोग को और बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेंगे और संगठन के बजट को मंजूरी प्रदान करेंगे।

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष