दोहा, सात दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों तथा गाजा एवं सीरिया में घटनाक्रमों पर ‘‘सार्थक’’ बातचीत की।
जयशंकर, अल थानी के न्योते पर ‘दोहा फोरम’ में भाग लेने के लिए यहां की यात्रा पर हैं। अल थानी कतर के विदेश मंत्री भी हैं।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अल थानी से दोहा में मिलकर खुशी हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे द्विपक्षीय संबंधों तथा उन्हें और मजबूत बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर सार्थक चर्चा हुई। गाजा, सीरिया और क्षेत्र में घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’
विदेश मंत्री ने दोहा फोरम के दौरान विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बोरगे ब्रेंडे के साथ भी बैठक की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज दोहा में डब्ल्यूईएफ के बोरगे ब्रेंडे के साथ बातचीत हुई। वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई।’’
जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की।
उन्होंने कहा, ‘‘आज साइप्रस के विदेश मंत्री कोम्बोस से मिलकर खुशी हुई। भूमध्य सागर में विकास के साथ-साथ द्विपक्षीय साझेदारी के बारे में भी बात की।’’
विदेश मंत्री ने कतर के वाणिज्य और उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी और राज्य मंत्री अहमद अल सईद के साथ भी बैठक की।
उन्होंने दोहा फोरम के दौरान नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे से मुलाकात की।
इससे पहले, जयशंकर ने दोहा फोरम परिचर्चा में ‘‘नये युग में संघर्ष समाधान’’ विषय पर भाग लिया।
दोहा से जयशंकर 8-9 दिसंबर को बहरीन जाएंगे।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप