जयशंकर ने कजाखस्तान में बेलारूस के विदेश मंत्री से मुलाकात की

जयशंकर ने कजाखस्तान में बेलारूस के विदेश मंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - July 3, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - July 3, 2024 / 07:52 PM IST

अस्ताना (कजाकिस्तान), तीन जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को यहां बेलारूस के अपने समकक्ष मैक्सिम रायजेनकोव से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने तथा विभिन्न द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने के लिए यहां आए जयशंकर ने एससीओ समूह के नवीनतम सदस्य के रूप में पूर्वी यूरोपीय देश बेलारूस का स्वागत किया।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘बेलारूस के विदेश मंत्री मैक्सिम रायजेनकोव से आज मिलकर खुशी हुई। एससीओ के नए सदस्य के रूप में बेलारूस का स्वागत है। हमारे द्विपक्षीय संबंधों और इसके भविष्य की विकास संभावनाओं पर चर्चा हुई।’

दोनों विदेश मंत्रियों की यह बैठक 28 जून को मिंस्क में आयोजित पहली भारत-बेलारूस वाणिज्य दूतावास वार्ता के कुछ दिन बाद हुई है।

एससीओ में भारत, ईरान, कजाखस्तान, चीन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

कजाखस्तान एससीओ के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश