जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया

जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 11:12 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 11:12 PM IST

(फोटो के साथ)

मनामा, आठ दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को अपने बहरीन के समकक्ष अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी से मुलाकात की और कहा कि वह सोमवार को होने वाली उच्च संयुक्त आयोग की बैठक की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

जयशंकर अल जायनी के साथ चौथे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (एचजेसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज विदेश मंत्री डॉ. अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल जायनी से मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई। कल होने वाली भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग की एक बैठक की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

जयशंकर की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बैठक में ‘भारत और बहरीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी और बहुआयामी संबंधों को और मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श होगा।’

दो देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत शनिवार को मनामा पहुंचे जयशंकर ने रविवार को दिन की शुरुआत मनामा में 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करके की।

मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘यह भारत-बहरीन की दीर्घकालिक मित्रता का जीता-जागता प्रतीक है।’

बाद में, उन्होंने 20वें आईआईएसएस मनामा संवाद को संबोधित करते हुए खाड़ी और भूमध्यसागरीय क्षेत्रों को भारत द्वारा दिए जाने वाले महत्व तथा क्षेत्र के भीतर, आसपास और उससे परे आर्थिक, राजनीतिक, संपर्क व सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता के बारे में बात की।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र