वापसी करके अच्छा लग रहा है: आइफा पुरस्कार जीतने पर शाहरुख ने कहा

वापसी करके अच्छा लग रहा है: आइफा पुरस्कार जीतने पर शाहरुख ने कहा

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 02:59 PM IST

(कोमल पंचमटिया)

यास आइलैंड (अबू धाबी), 29 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि ‘जवान’ फिल्म के निर्माण के दौरान वह ‘‘मुश्किल समय’’ से गुजर रहे थे लेकिन ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स 2024’ (आइफा) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद साल का अच्छा अंत होने से वह खुश हैं।

एटली द्वारा निर्देशित ‘जवान’ एक ऐसे व्यक्ति की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है जो समाज में व्याप्त बुराइयों को सुधारना चाहता है। इसमें शाहरुख ने विक्रम राठौर और उसके बेटे आजाद की दोहरी भूमिका निभाई है।

शाहरुख ने विक्की कौशल और करण जौहर के साथ मिलकर कार्यक्रम की मेजबानी भी की।

उन्होंने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ ‘जवान’ के निर्माण के दौरान हम सभी थोड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे थे… वापसी करके अच्छा लगा। मैं इस पुरस्कार के लिए बेहद आभारी हूं। मुझे पुरस्कार पसंद हैं, मुझे पुरस्कारों का लालच है… मैंने वास्तव में वापसी की है और इस तरह से साल का अंत करके मैं वाकई बहुत खुश हूं।’’

शाहरुख ने पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण 2018 में ‘जीरो’ के रिलीज होने के बाद कुछ समय से लिए अभिनय से दूरी बना ली थी। इसके अलावा उनके बड़े बेटे आर्यन खान को 2021 में मुंबई क्रूज मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे। आर्यन को 2022 में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

करीब पांच साल में बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले शाहरुख ने पुस्कार स्वीकार करते समय ‘जवान’ फिल्म की अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया।

अभिनेता ने कहा कि वह 2023 में रिलीज हुई अपनी तीनों फिल्म ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ के लिए यह पुरस्कार स्वीकार कर रहे हैं।

शाहरुख ने अपनी पत्नी और फिल्म ‘जवान’ की निर्माता गौरी खान का भी आभार व्यक्त किया।

उन्होंने उनके साथ इस पुरस्कार के दावेदार रहे रणवीर सिंह (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी), रणबीर कपूर (एनिमल), विक्रांत मैसी (ट्वेल्थ फेल), कौशल (सैम बहादुर) और सनी देओल (गदर 2) की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी किसी न किसी तरह से इसके हकदार हैं।’’

शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से…’ के निर्देशक मणिरत्नम और संगीतकार ए.आर. रहमान ने अभिनेता को पुरस्कार दिया।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल