(योषिता सिंह)
न्यूयॉर्क, 25 नवंबर (भाषा) निर्देशक संदीप मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में भारत और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है।
संदीप मोदी की टेलीविजन सीरीज ‘द नाईट मैनेजर’ को एमी पुरस्कार की ड्रामा सीरीज के लिए नामित किया गया है।
‘द नाईट मैनेजर’ में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। ‘द नाईट मैनेजर’ इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में 14 श्रेणियों में भारत की ओर से यह एकमात्र प्रविष्टि है।
स्टैंड-अप कॉमेडियन (हास्य कलाकार) और अभिनेता वीर दास यहां न्यूयॉर्क में सोमवार को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार-2024 के प्रस्तोता होंगे।
सांस्कृतिक संगठन इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएसी) ने शनिवार को प्रतिष्ठित सुंदरम टैगोर गैलरी में एक विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया, जिसमें ‘द नाईट मैनेजर’ के नामांकन का सम्मान किया गया और शो के संचालक और निर्देशक मोदी और निर्माता दीपक धर सहित इसकी टीम की सराहना की गई।
इस अवसर पर संदीप मोदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में भारत और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना हमारे शो के लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मुझे उम्मीद है कि हम यह पुरस्कार जीतेंगे और पुरस्कार समारोह में दुनिया भर के भारतीय प्रशंसकों के इस प्यार और विश्वास का बदला चुकाएंगे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क में हमारे भारतीय समुदाय और आईएएसी परिवार द्वारा इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया जाना अत्यंत उत्साहवर्धक है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन