PM Modi in Kuwait: ‘किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए’, पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय को किया संबोधित

PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत की यात्रा पर है। अपनी कुवैत यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 09:57 PM IST

नई दिल्ली : PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत की यात्रा पर है। अपनी कुवैत यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं प्रवासी भारतीय समुदाय पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा, “आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है…भारत माता की जय।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए।” बता दें पीएम मोदी का यह दौरा किसी भारतीय पीएम का 43 वर्षों में पहला कुवैत दौरा है।

यह भी पढ़ें : CG News: ट्रक पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत 29 घायल, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख 

भारत और कुवैत का रिश्तों है सभ्यताओं का

PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी ने कहा, “आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है।”

पीएम मोदी ने भारत-कुवैत संबंध पर बोलते हुए कहा, “भारत और कुवैत का रिश्तों सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है।”

यह भी पढ़ें : Brazil Road Accident News : 22 यात्रियों की मौत, 13 की हालत गंभीर, बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत 

कुवैत में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

PM Modi in Kuwait: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

1. पीएम मोदी की कुवैत यात्रा का उद्देश्य क्या है?

पीएम मोदी की कुवैत यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और कुवैत के बीच के संबंधों को मजबूत करना और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाना है।

2. पीएम मोदी की कुवैत यात्रा में क्या खास बातें बताई गईं?

पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुवैत में ‘मिनी हिंदुस्तान’ देखा और भारत-कुवैत के संबंधों को सभ्यता और स्नेह के आधार पर मजबूत बताया।

3. कुवैत में पीएम मोदी का स्वागत कैसे हुआ?

Prime Minister Narendra Modi के कुवैत सिटी में पहुँचने पर भारतीय समुदाय द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें उनके प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया गया।

4. पीएम मोदी की कुवैत यात्रा कब तक चलेगी?

पीएम मोदी की कुवैत यात्रा दो दिनों की है, जिसमें वह कुवैत के अमीर के साथ मीटिंग्स और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

5. पीएम मोदी की कुवैत यात्रा से भारत और कुवैत के रिश्तों पर क्या असर होगा?

इस यात्रा से भारत और कुवैत के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों में और मजबूती आएगी, जो दोनों देशों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।