आतंकवाद से संबंधित आरोपों पर पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए इस्तांबुल के महापौर

आतंकवाद से संबंधित आरोपों पर पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए इस्तांबुल के महापौर

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 06:20 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 06:20 PM IST

इस्तांबुल, 22 मार्च (एपी) इस्तांबुल के महापौर एक्रेम इमामोग्लू शनिवार को आतंकवाद से संबंधित आरोपों पर पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश हुए।

इस सप्ताह इमामोग्लू की गिरफ्तारी से पूरे तुर्किये में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जताने के लिए कई शहरों में रैलियां निकालीं।

इस्तांबुल के महापौर एक्रेम इमामोग्लू को बुधवार को पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया। वह तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान के बड़े विपक्षी नेता माने जाते हैं। इमामोग्लू पर वित्तीय अपराधों और कुर्दिश उग्रवादी समूहों से संबंध रखने का आरोप है। इस छापेमारी के दौरान उनके साथ ही कई अन्य प्रमुख लोगों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो जिलों के महापौर भी शामिल थे।

शुक्रवार को पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर इमामोग्लू से चार घंटे तक पूछताछ की, जिसके दौरान उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

कई लोगों का कहना है यह गिरफ्तारी राजनीतिक रूप से प्रेरित है, ताकि 2028 में होने वाले अगले राष्ट्रपति पद की दौड़ में एर्दोगन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को हटाया जा सके।

शुक्रवार को इस्तांबुल में पुलिस ने विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों को पीछे हटाने के लिए मिर्ची स्प्रे, आंसू गैस और रबर की गोली का इस्तेमाल किया।

गृह मंत्रालय ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों में देश भर में कुल 97 लोगों को हिरासत में लिया गया। कम से कम 16 पुलिस अधिकारी घायल हुए।

एपी योगेश माधव

माधव