रामल्ला(पश्चिम तट), 21 जनवरी (एपी)इजराइली सेना के शीर्ष जनरल ने सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के दौरान सुरक्षा विफलताओं का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी हमास के हमले को लेकर इस्तीफा देने वाले सबसे प्रमुख इजराइली सैन्य अधिकारी हैं। गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्धविराम लागू होने के कुछ ही दिन बाद उन्होंने मंगलवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की।
युद्धविराम के साथ ही हमास की गाजा की सड़कों पर उपस्थिति नजर आने लगी है, जिससे संकेत मिलता है कि 15 महीने के युद्ध के बावजूद क्षेत्र पर उसका दृढ़ नियंत्रण बना हुआ है।
एपी धीरज दिलीप
दिलीप