गाजा में इजराइली हमलों में हमास प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमलों में हमास प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत

गाजा में इजराइली हमलों में हमास प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत
Modified Date: March 28, 2025 / 08:17 am IST
Published Date: March 28, 2025 8:17 am IST

यरूशलम, 28 मार्च (एपी) उत्तरी गाजा पट्टी में हुए अलग-अलग इजराइली हमलों में हमास के एक प्रवक्ता समेत सात लोगों की मौत हो गई। क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय और हमास के एक अन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने हमास के साथ हुआ युद्ध विराम समझौता पिछले सप्ताह तोड़ते हुए गाजा पर कई हवाई हमले में किए हैं जिनमें अभी तक 800 से अधिक लोग मारे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और हमास के एक अधिकारी ने बुधवार रातभर और बृहस्पतिवार को हुए अलग-अलग हवाई हमलों में एक परिवार के छह लोगों और हमास के एक प्रवक्ता की मौत की जानकारी दी।

 ⁠

इजराइल ने संकल्प लिया है कि यदि हमास बंधकों को रिहा नहीं करता, हथियार नहीं डालता और क्षेत्र से बाहर नहीं जाता है तो वह हमलों को और तेज करेगा।

हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्ध विराम और इजराइली बलों की वापसी के बदले शेष 59 बंधकों को रिहा करेगा जिनमें से 24 के जीवित होने की उम्मीद है।

इस बीच, इजराइल में बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारी, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। गाजा में युद्ध की समाप्ति और नए चुनावों की मांग करने वाले पोस्टर थामकर प्रदर्शनकारी बृहस्पतिवार को तेल अवीव के एक चौक पर इकट्ठा हुए।

एपी सिम्मी खारी

खारी


लेखक के बारे में