Israeli-Lebanon War: इजराइल ने लेबनान की राजधानी में चौथी बार किया हमला, 20 लोगों की मौत, 66 लोग घायल 

इजराइल ने लेबनान की राजधानी में चौथी बार किया हमला, Israeli-Lebanon War : At least 20 killed in Israeli strikes in central Beirut

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 11:58 AM IST

बेरूतः Israeli-Lebanon War इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं। इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है। लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी।

Read More : Dhirendra Shastri on IBC24: राजनीति में आएंगे धीरेंद्र शास्त्री, बनेंगे MP के योगी? बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कह दी ये बात 

Israeli-Lebanon War मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, लेबनान से लड़ाई में इजराइल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया, जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। हिजबुल्ला नेता अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था। उन्होंने बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। इजराइल की सेना ने हताहतों की संख्या पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Read More : Garena Free Fire Max Redeem Codes Today November 24, 2024: कोबरा बंडल, इमोट पार्टी, बूया ब्लिंग फिस्ट सहित सभी इवेंट का रिडीम कोड मिलेगा यहां

लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, शनिवार को दक्षिणी लेबनान के बंदरगाह शहर टायर में ड्रोन हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अन्य हवाई हमलों में पूर्वी शहर श्मस्टर में चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और दक्षिणी क्षेत्र के रौमिन गांव में पांच लोग तथा उत्तरपूर्वी गांव बुदई में पांच लोग मारे गए।