Israeli Hamas War: इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को हमास को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है, कि ‘इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन लेकिन खत्म हम करेंगे’। बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बीते 7 अक्टूबर से जंग जारी है।
इन 3 दिनों के दौरान युद्ध की वजह से अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में 704 लोगों की मौत हुई है और 2,616 लोग घायल हो चुके हैं। वहीं इजरायल में 900 लोगों की मौत हो चुकी है और 3800 घायल है।हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तहत, इजरायल ने 3 लाख रिजर्व सैनिकों का बुलाया है।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजरायल ने 4 लाख रिजर्व सैनिकों को बुलाया था। इसी बीच पीएम नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, कि ‘हम यह युद्ध नहीं चाहते थे> इसे सबसे क्रूर और बर्बर तरीके से हम पर थोपा गया। हालांकि, इजराइल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया, लेकिन इजराइल इसे खत्म करेगा।’
Follow us on your favorite platform: