इजराइली हमला निंदनीय, नहीं छोड़ेंगे गाजा: संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीनी नेता

इजराइली हमला निंदनीय, नहीं छोड़ेंगे गाजा: संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीनी नेता

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 09:46 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 09:46 PM IST

न्यूयॉर्क, 26 सितंबर (एपी) फलस्तीन प्राधिकरण के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को दुनिया भर के नेताओं के समक्ष गाजा पट्टी में इजराइली हमलों की निंदा की और अन्य देशों से युद्ध ग्रस्त क्षेत्र व उसके लोगों के खिलाफ जारी ‘नरसंहार’ को रोकने की अपील की।

उन्होंने कहा कि गाजा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है।

महमूद अब्बास पहले भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर इजराइल की आलोचना कर चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दी।

हमास के हमलों के बाद इजराइली सेना द्वारा शुरू किये गये अभियान ने गाजा पट्टी को लगभग तबाह कर दिया।

मंच पर अब्बास का स्वागत जोरदार तालियों और नारों के बीच किया गया। अपने भाषण को शुरू करने से पहले उन्होंने दोहराया, “हम नहीं जाएंगे। हम नहीं जाएंगे। हम नहीं जाएंगे।”

उन्होंने इजराइल पर गाजा को नष्ट करने और इसे रहने लायक न बनाने का आरोप लगाया।

अब्बास ने कहा कि युद्ध के बाद उनकी सरकार गाजा पर एक स्वतंत्र फलस्तीनी राज्य के हिस्से के रूप में शासन करेगी। यह एक ऐसा बात है, जिसे इजराइल की कट्टरपंथी सरकार हमेशा से अस्वीकार करती रही है।

उन्होंने कहा, “फलस्तीन हमारी वतन है। यह हमारे पुरखों की जमीन है। यह सदैव हमारी रहेगी? और अगर किसी को जगह छोड़नी है तो वे कब्जा करने वाले लोग होंगे।”

एपी जितेंद्र माधव

माधव