Israel-Hamas War Latest Update : इजरायल और हमास के बीच संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। 8 महीने से ज्यादा वक्त से जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को इजरायल ने गाजा के एक स्कूल में एयरस्ट्राइक की गई है जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है। इस हमले पर ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे इजरायल का नरसंहार बताया है। ईरान ने मुस्लिम देशों को चेतावनी भी जारी की है।
Israel-Hamas War Latest Update : इजरायल के हमले पर ईरान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह नरसंहार है। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने इस पर एक बयान जारी किया है। ईरान ने मुस्लिम देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस नरसंहार को नहीं रोका गया तो गाजा में हर ओर तबाही का ही मंजर होगा। ईरान ने यह भी कहा कि फिलिस्तीन के लिए सभी मुस्लिम देशों को आपसी मतभेद भुलाकर साथ आना चाहिए।
बता दें कि इस हमले के बाद आईडीएफ ने कहा कि खुफिया जानकारी मिली थी कि अल-तबीन स्कूल कैम्पस के अंदर हमास के 20 खूंखार आतंकवादी और इस्लामिक जिहाद छुपे हुए हैं। स्कूल का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद इजरायली सेना ने स्कूल पर हवाई हमला किया। इसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं। इसके साथ ही आईडीएफ ने लेबनान में हमास के सीनियर कमांडर समीर महमूद अल-हज को भी मार गिराया है।
इतना ही नहीं इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने मध्य गाजा में तीन किलोमीटर लंबे एक सुरंग का पता लगने का दावा भी किया है। इस सुरंग में कई शाखाएं मिली हैं, जिनमें कई कमरे बने हैं। आईडीएफ का कहना है कि हमास के आतंकी इस सुरंग का इस्तेमाल लंबे समय तक रहने के लिए कर रहे थे। यहां से बड़ी संख्या में हथियार भी मिले हैं। इजरायली सेना ने इस सुरंग को नष्ट कर दिया है, ताकि भविष्य में इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न हो सके।
इससे पहले शुक्रवार को भी इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस शहर पर भीषण हवाई हमला किया। इस हमले में करीब 21 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। ऐसा ही हमला इजरायल ने दीर अल-बलाह शहर और नुसीरत शरणार्थी शिविर पर भी किए। इजरायल की ओर से किए गए इन ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने कई शरणार्थी शिविरों, कारों और घरों को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद मलबों में तब्दील हुई इमारतों के नीचे दबे लोगों को निकाला गया।