दमिश्क: Israeli attack on Palmyra kills 36 सीरिया के ऐतिहासिक शहर पलमीरा पर बुधवार को हुए हमले में 36 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
दमिश्क ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि इजराइली सेना ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
समाचार एजेंसी ‘सना’ ने कहा कि हमलों से इमारतों और आस-पास के क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। पलमीरा अपने आसपास के ऐतिहासिक रोमन मंदिर परिसर के लिए जाना जाता है।
इजराइल अकसर सीरिया में ईरान से संबद्ध समूहों से जुड़े सैन्य स्थलों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाता है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी शायद ही कभी लेता है।
read more: #SarkarOnIBC24 : UP की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न, उपचुनाव में हिंसा.. योगी की अग्निपरीक्षा
read more: पंजाब विधानसभा उपचुनाव में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया