नई दिल्ली: Israeli attack on Lebanon इजरायल और लेबनान बीच युद्ध अभी भी जारी है। इजरायल लगातार लेबनान को निशाना बना रहा है। एक बार फिर लेबनान में ताबड़तोड़ हमला हुआ है। इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 48 लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले इजरायल ने लेबनान और गाजा पट्टी में हमले किए थे। रविवार को इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ की मौत हो गई।
Israeli attack on Lebanon लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के दक्षिण में टायर क्षेत्र पर इजरायली हमलों में 11 लोग मारे गए और भारी संख्या में घायल हुए हैं। वहीं, रविवार को हिजबुल्लाह के मीडिया प्रमुख मोहम्मद अफिफ की मौत की भी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की ओर से लगातार भीषण हमलों का उद्देश्य लेबनानी सरकार और हिजबुल्लाह पर दबाव डालना है। ताकि वह इजरायली और अमेरिका की ओर से प्रस्तावित संघर्ष विराम की शर्तों को मानें। बेरूत में पिछले कुछ सप्ताह में हुआ यह पहला हमला था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी पर हुए इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
आपको बता दें कि इससे पहले गाजा पट्टी में शनिवार को रातभर इजरायल ने ताबड़तोड़ रॉकेट बरसाए। इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई। इजरायल की पुलिस ने कहा कि उन्होंने तटीय शहर कैसेरिया में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास पर गोले दागे जाने के बाद तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हमला उस समय हुआ जब नेतन्याहू और उनका परिवार अपने आवास पर नहीं थे, तब दो गोले दागे गए और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
बाइडन ने यूक्रेन को रूस पर अमेरिका की लंबी दूरी…
8 hours ago