Israel Strikes on Houthi : इजरायल के कहर से बच पाना इतना आसाना नहीं है। हिजबुल्लाह के बाद अब इजराइल ने हूतियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इजरायल ने अब यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। इजरायली सेना ने बयान जारी कर हमले के बारे में जानकारी दी है। इजराइली सेना ने कहा है कि इजराइल पर हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं।
Israel Strikes on Houthi : सेना ने कहा कि उसने होदेदा शहर में बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं को निशाना बनाया। हूतियों ने शनिवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। यह हमला तब हुआ था जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वहां पहुंच रहे थे। आईडीएअफ ने कहा कि हूती विद्रोही इजरायल को नुकसान पहुंचाने, इलाके की व्यवस्था को कमजोर करने और नेविगेशन की स्वतंत्रता को बाधित करने के लिए ईरान के निर्देश, फंडिंग और इराकी मिलिशिया के सहयोग पर काम कर रहा है। आईडीएफ इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई करना और उसे नुकसान पहुंचाना जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है, चाहे वह कितनी भी दूरी तय करे।
यमन पर किए गए हमलों के बाद इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईएएफ कमांड और कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने हूती आतंकवादी संगठन के खिलाफ किए गए आईएएफ हमलों की जानकारी ली। इस दौरान गैलेंट ने कहा, ‘हमारा संदेश स्पष्ट है- हमारे लिए कोई भी स्थान बहुत दूर नहीं है।’
Watch newly released video of just a few seconds after the first bombs struck the oil depot in Yemen. Thick black smoke rises as the tanks light on fire. https://t.co/joYX7NhwKK pic.twitter.com/qCldDd9dZO
— OSINT Aggregator (@AggregateOsint) September 29, 2024
इस बीच, लेबनान की राजधानी बेरुत में आईडीएफ के सटीक हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत के बाद, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के अयातुल्ला शासन को चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस्राइल को निशाना बनाते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि ईरान या मध्य पूर्व में कोई भी स्थान इजरायल की पहुंच से परे नहीं है।
खबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय नौ
33 mins agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय आठ
35 mins agoयमन से तेल अवीव पर दागा रॉकेट, 16 लोग घायल
37 mins ago