दीर अल बलाह, 26 दिसंबर (एपी) यमन में हूती विद्रोहियों ने कहा कि बृहस्पतिवार को इजराइली हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया।
हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार इजराइल पर हमले के कुछ दिनों बाद इजराइल ने ये हमले किये।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होदेदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली केंद्रों पर हूती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को निशाना बनाया।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को एक भाषण में कहा था कि हूती भी वही सबक सीखेंगे, जो हमास, हिजबुल्ला, असद सरकार और अन्य लोगों ने सीखा है।
उनकी सरकार ने कहा कि नेतन्याहू ने सैन्य नेताओं के साथ मिलकर ताजा हमलों पर नजर रखी।
ईरान समर्थित हूती समाचार मंच ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में हमलों की सूचना दी लेकिन तत्काल कोई विवरण नहीं दिया।
अमेरिकी सेना ने हाल के दिनों में यमन में हूती विद्रोहियों को भी निशाना बनाया है।
इस बीच, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रात के समय एक अस्पताल के बाहर इजराइली हमले में पांच फलस्तीनी पत्रकार मारे गए।
इजरायली सेना ने बताया कि मारे गये सभी आतंकवादी थे, जो पत्रकारों के वेश में थे।
यह हमला मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल के बाहर एक कार पर हुआ।
पत्रकार स्थानीय समाचार चैनल ‘अल-कुद्स टुडे’ के लिए काम कर रहे थे।
‘अल-कुद्स टुडे’ इस्लामिक जिहाद उग्रवादी समूह से संबद्ध एक टेलीविजन चैनल है।
एपी जितेंद्र माधव
माधव