नई दिल्ली : Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच रॉकेटों की फायरिंग लगातार जारी है। एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ रॉकेट बरसाए जा रहे हैं। इजरायल हमास के ठिकानों पर हमले कर रहा है तो हमास लगातार इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। आपको बता दें कि इस युद्ध को शुरू हुए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं और अब भी इजरायल और हमास के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं।
Israel-Hamas War : इजरायल की सेना का कहना है कि हालात अभी भी काबू में नहीं हैं और वो हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं। बड़ी खबर है कि इजरायल में मृतकों की संख्या अब तीन सौ के पार पहुंच चुकी है। वहीं, घायलों की गिनती 1600 तक पहुंच गई है। बता फिलिस्तीन की करें तो यहां अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1700 लोग घायल हुए हैं। शनिवार से इजरायल और हमास के बीच जो जंग चल रही है वो अब भी थमी नहीं है। हमास के ‘ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड’ के जवाब ने इजरायल का ‘ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स’ जारी है।