इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया, गाजा में हमलों में 55 लोग मारे गए |

इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया, गाजा में हमलों में 55 लोग मारे गए

इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया, गाजा में हमलों में 55 लोग मारे गए

:   Modified Date:  June 8, 2024 / 08:13 PM IST, Published Date : June 8, 2024/8:13 pm IST

यरूशलम, आठ जून (एपी) इजराइल ने शनिवार को कहा कि उसने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ा लिया है जिनका फलस्तीनी चरमपंथी संगठन ने सात अक्टूबर को किए गए हमले के दौरान अपहरण कर लिया था।

सेना ने कहा कि उसने नुसीरात में एक जटिल अभियान में नोआ अर्गामानी (25), अल्मोग मीर (21), एंड्री कोज़लोव (27) और श्लोमी जिव (40) को बचा लिया।

इसने कहा कि बंधकों को नुसीरात के मध्य में स्थित दो अलग-अलग स्थानों से बचाया गया।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मध्य गाजा में भारी लड़ाई हुई जहां बंधकों को बचाया गया तथा शनिवार को हुए कई हमलों में बच्चों सहित कम से कम 55 लोग मारे गए।

इस बीच, मध्य गाजा के एक अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि भीषण लड़ाई के दौरान कम से कम 94 शव वहां लाए गए हैं।

अधिकारी खलील देगरान ने बताया कि गाजा में उस जगह पर भीषण लड़ाई जारी है, जहां से इजराइली सेना ने शनिवार सुबह चार बंधकों को रिहा कराया।

उन्होंने कहा कि डेर अल बलाह स्थित अल-अक्सा अस्पताल में 100 से अधिक घायल भी लाए गए हैं।

इजराइल का कहना है कि 130 से अधिक बंधक अभी भी बचे हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई को मृत माना जा रहा है।

बंधकों की वापसी के मुद्दे पर इजराइल में लोगों में रोष गहराता जा रहा है।

युद्ध शुरू होने के बाद से अभियान के दौरान बचाए गए कुल बंधकों की संख्या सात हो गई है।

हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर अचानक हमला कर लगभग 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और 250 लोगों का अपहरण कर लिया था। इसके बाद इजराइल-हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया। नवंबर में एक सप्ताह के संघर्षविराम के दौरान बंधकों में से लगभग आधे लोगों को रिहा कर दिया गया था।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)