America Attack on Yemen: इजरायल को अब अमेरिका का साथ, यमन में किया एयर स्ट्राइक, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना

इजरायल को अब अमेरिका का साथ, यमन में किया एयर स्ट्राइक, Israel now has America's support, did air strike in Yemen

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 07:35 AM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 08:39 AM IST

वाशिंगटन: America Attack on Yemen अमेरिकी की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर शुक्रवार को हमला कर उनकी हथियार प्रणालियों, अड्डों और अन्य उपकरणों को निशाना बनाया। अमेरिकी अधिकारियों ने इस हमले की पुष्टि की।यमन के हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है। अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के पांच स्थानों पर स्थित विभिन्न ठिकानों पर सैन्य विमानों और युद्धपोतों के जरिए बमबारी की गई।

Read More : नवरात्रि का तीसरा दिन.. इन राशियों को मिलेगा मां चंद्रघण्टा का आशीर्वाद, खुशियों से भर जाएगी जातकों की झोली 

America Attack on Yemen इससे पहले की खबरों में कहा गया था कि हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमलों में ब्रिटेन भी शामिल था। लेकिन बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में ब्रिटेन शामिल नहीं था। हूती मीडिया में जारी खबरों में बताया गया कि प्रमुख बंदरगाह शहर होदेदा के हवाई अड्डे तथा हूती नियंत्रण वाले सैन्य अड्डे कथीब पर सात हमले किए गए। इसमें बताया गया कि यमन की राजधानी सना के सेयाना क्षेत्र में चार तथा धमार प्रांत में दो हमले किए गए।

Read More : CG Medical Education Department Transfer: प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में बड़े पैमाने पर तबादले.. बदले गए कई कॉलेज के डीन, सुपरिटेंडेंड और प्रोफेसर

हूती मीडिया कार्यालय ने बताया कि सना के दक्षिण-पूर्व में बायदा प्रांत में भी तीन हवाई हमले किए गए अमेरिकी की सेना ने ऐसे समय में ये हमले किए हैं जब कुछ ही दिन पहले हूती विद्रोहियों ने यमन में एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराने के बाद इजराइल में ‘सैन्य अभियान तेज करने’ की धमकी दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो