यरुशलम, 15 जून (एपी) इजराइल ने बेहद सफल टीकाकरण अभियान के बाद अब घरों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
पढ़ें- युवती के प्रेमी के दोस्त बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, मना करने पर किया ऐसा हाल बताना भी मुश्किल
यह पाबंदी मंगलवार को हटाई गई, हालांकि लोगों को अब भी विमानों में और पृथकवास केंद्र जाने के दौरान मास्क लगाना होगा। जिन लोगों को अब तक कोविड रोधी टीका नहीं लगा है उन्हें नर्सिंग होम और अन्य दीर्घकालिक स्वास्थ्य सुविधाओं में मास्क का इस्तेमाल करना होगा।
पढ़ें- लगान’ के 20 साल पूरे, ‘नेटफ्लिक्स इंडिया’ के यूट्…
इजराइल ने अपनी लगभग 85 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण कर दिया है जिसके बाद वहां स्कूलों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह खोल दिया गया है। इजराइल की 90 लाख से ज्यादा की आबादी में कोरोना वायरस के महज कुछ दर्जन उपचाराधीन मरीज ही हैं।
पढ़ें- घूस लेकर शराब बनाने की इजाजत, अधिकारी सरेआम ले रहे …
अधिकारी कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर बढ़ी चिंताओं के कारण हालांकि विदेशी लोगों का स्वागत करने को लेकर थोड़ी सतर्कता बरत रहे हैं। इजराइल ने पिछले महीने के अंत में आगंतुकों के ऐसे पहले समूह की मेजबानी की थी। यहां पहुंचने पर सभी पर्यटकों को टीकाकरण प्रमाण-पत्र दिखाना होता है और उनकी जांच भी की जाती है।